पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार।
मधुबनी। सोमवार को पटना स्थित पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल से बगहा अनुमंडल के मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने यूपी के पडरौना से आने वाली मुख्य सड़क को जोड़ने वाली बांसी धाम से मधुबनी पापी तटबंध तक लगभग 12 किलोमीटर दूरी तक सड़क की चौड़ीकरण के लिए एक आवेदन के माध्यम से मांग किया। जबकि मांग पत्र के गवाह बगहा भाजपा विधायक राम सिंह रहे। इस दौरान विधायक राम सिंह ने कहा कि इस सिंगल सड़क से हमने वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्रों में तथा यूपी जाने के क्रम में उस सड़क मार्ग से गुजरे हैं। यातायात की भारी असुविधा बनी हुई है।यदि सड़क की चौड़ीकरण हो जाती है तो सैकड़ों गांवों के लोगों के साथ अन्य राहगीरों को बेहतर सहूलियत होगी। इसी बीच मधुबनी प्रखंड प्रमुख सह बीसूत्री सदस्य विजया सिंह ने कहा कि बड़ी कृपा होगी जब बांसी धाम से मधुबनी तक सड़क की चौड़ीकरण होती । इसके लिए पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल जी से मिलकर एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें इस मुख्य सड़क मार्ग के साथ साथ अन्य सड़कों की जीर्णोद्धार करने की मांग की गई है। पत्र प्राप्ति के बाद पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि दियारे क्षेत्र वासियों के लिए एनडीए गठबंधन दल की सरकार इस 20 वर्षों में बहुत कुछ किया है। अब जबकि प्रमुख सह भाजपा नेत्री विजया सिंह ने मुझे एक पत्र के माध्यम से मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के कई अन्य सड़कों सहित कई मुद्दों पर चर्चा भी किया है।इनकी मांग जायज है। आने वाले दिनों में इसे हर हाल में निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
