प्रेमचन्द्र साह मैनाटांड पश्चिम चंपारण
मैनाटांड़ 01 मई। इनरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनिक रोड सेमरबारी पुल के समीप बुधवार को पिकअप की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई ठोकर मारने के बाद पिकअप चालक को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया । जिसके बाद ग्रामीणों ने इनरवा पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुँचे इनरवा थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार पिकअप चालक की पहचान लालु कुमार उम्र (22)वर्ष पिता बिधयानन्द प्रसाद साकिन नवासी जिला पटना के रूप में किया गया है। जिसे प्रथिमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया है। शव की पहचान हरि यादव उम्र (55) वर्ष साकिन घोरदौरा नेपाल के रूप में किया गया है। परिजनों को सूचना दे दिया गया है। जिसके बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जी एम सी एच अस्पताल बेतिया को भेज दिया गया है। मौत की खबर सुनते ही इधर घर के परियों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया ।
