
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 09 जून 2025।अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के अमवलिया गांव में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अवनीश कुमार के निर्देशन में सोमवार को कृषि समन्वयक दशरथ निषाद की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अपना फार्मर रजिस्ट्री कराया। कृषि समन्वयक दशरथ निषाद ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से मिलेगा। इस रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे जैसे कि बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार प्राप्त भी किया जा सकता है।किसानों को पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ देने के लिए कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री शिविर की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। इस योजना के दौरान प्रखंड के राजस्व ग्राम का चयन कर शिविर आरंभ किया जा रहा है।एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु चयनित राजस्व ग्राम में शिविर का शुभारंभ हुआ है।किसानों को अपना स्वयं नाम का खेत का रसीद, पीएम किसान रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर अपडेट हो, शिविर में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा लें।हर पंचायत के राजस्व गांव में शिविर लगाया जा रहा हैं उन्होने कहा कि अब किसान सम्मान निधि से लेकर खाद-बीज तक की सब्सिडी इसी के माध्यम से मिलेगी।
चलाया जा रहा फार्मर रजिस्ट्री अभियान
एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है।जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ ले रहे है, वे अपना किसान रजिस्ट्री करा लें वरना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना से वांछित रह जायेंगे। केन्द्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है।मौके पर कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार,कृषि सलाहकार राजकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव सहित दर्जनों से अधिक किसान मौजूद थे।