पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 18 अक्टूबर। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार को पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।थानाध्यक्ष भरत कुमार को काम और जांच में लापरवाही करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके मद्देनजर पुलिस अधिक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने लाइन हाजिर कर दिया है।वही फिलहाल उनकी जगह पर वाल्मीकिनगर थाने में तैनात एसआई महेश कुमार को भैरोगंज थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधिक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि भरत कुमार ने एसआई के पद पर रहते हुए एक कांड की अनुसंधान में लापरवाही बरती थी।जो विभाग की ओर से जांच की जा रही थी। जहां जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।जो मद्देनजर उकने जगह पर महेश कुमार को पदभार सौंपा गया।