
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज द्वारा आगामी श्रावणी मेला-2025 के लिए रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रावणी मेला का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक रामनगर,थानाध्यक्ष रामनगर और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।एसपी ने रामनगर के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अलर्ट मोड में रहेंगे।एसपी ने रामनगर थाना क्षेत्रों में श्रावणी मेला में विभिन्न गतिविधियों,सीसीटीवी कैमरे पर पैनी नजर रखना सुनिश्चित करेंगे
साथ ही उन्होंने श्रावणी मेला आयोजन समिति और मंदिर कमिटी से विस्तृत जानकारी लेने और सीसीटीवी लगाने समेत जारी गाइडलाइन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देने का निर्देश दिया। एसपी ने रामनगर थानाध्यक्ष को विभिन्न मंदिरों और शिवालयों के आसपास के क्षेत्रों में भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही रामनगर क्षेत्र में अहले सुबह, दिवा, संध्या और रात्रि विशेष सघन गस्ती और वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने और पर्व त्योहार को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है।अपराध नियंत्रण और श्रावणी मेला में शांति व्यवस्था कायम रखना प्राथमिकता होगी।
इस निरीक्षण और दिशा-निर्देशों का उद्देश्य श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं एवं कावरियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव प्रदान करना है।