
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 20 जुलाई।
पुलिस अधीक्षक बगहा के द्वारा शनिवार को पु0 नि0 धनहाँ अंचल कार्यालय व एवं ठकराहा, भीतहां, धनहाँ, पिपरासी थाना के अंतर्गत लंबित कांडो का समीक्षा संबंधित अनुसंधानकर्ता के साथ की गई तथा कांड के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर का साफ-सफाई एवं संचिका का रख-रखाव, महिला हेल्प डेस्क, वारंट तालीमा का निष्पादन,लंबित काण्डों का निष्पादित हेतु संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।एसपी ने ठकराहा, भीतहां, धनहाँ और पिपरासी थाना क्षेत्र में हो रहे नियमित गस्ती, निर्गत वारंट आदि के निष्पादन की भी गहन समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में किसी भी मामले में त्वारित निष्पादन पर चर्चा किया। एसपी ने थानाध्यक्ष को भूमि विवाद को समय पर निपटारा करने व अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया। एसपी ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को थाना क्षेत्र में निरंतर गस्ती करने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक ने चेताया कहा कि कांडों के निष्पादन में पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही व शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वैसे पुलिस पदाधिकारियों की विरुद्ध कार्रवाई तय है।