पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने किया Sc St ,Cyber, पुलिस कार्यालय व बगहा थाना व अंचल का औचक निरीक्षक

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के पुलिस कार्यालय समेत विभिन्न थाना का रविवार को पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस केंद्र, पुलिस कार्यालय, एससी एसटी व महिला थाना सहित साइबर, बगहा नगर थाना एवं बगहा अंचल का औचक निरीक्षण किया गया |

जिसमें थाना परिसर का साफ-सफाई एवं संचिका का रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना अभिलेखों व संचिकाओं की गहनता पूर्वक अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्षों को दी। कहा कि कांडों के निष्पादन में पुलिस पदाधिकारियों की लपरवाही व शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वैसे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।

Leave a Comment