पुलिस ने अवैध हथियार देशी काट्टा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

प्रेमचन्द्र साह मैनाटांड पश्चिम चंपारण
मैनाटांड 30 मार्च। मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध हथियार देशी काट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर देशी काट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा उत्वरित कार्रवाई करते हुए।ग्राम डमरापुर पहुंचा गया। उक्त टीम द्वारा देखा गया कि भतुअहा गांव से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जिसे रोकने का इशारा किया गया तो उस व्यक्ति ने पुलिस बल को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़र पकड़ा गया । उक्त व्यक्ति का नाम सूरज कुमार उम्र (19 )वर्ष पिता मुकुंधुन राम गांव हरपुर थाना लौरिया जिला पश्चिम चंपारण के रूप में किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति के तलाशी करने पर कमर में खोसा हुआ था।एक देशी काट्टा अवैध हथियार तथा एक जिंदा कारतूस पाया गया इस संदर्भ मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके प्राथमिक की दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है, कांड संख्या 18 / 24 है ।

Leave a Comment