पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण ।
मैनाटांड थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात में एक मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई। जिसको लेकर वाहन मालिक प्रदीप कुमार शुक्ला के द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई गई। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद तुरंत पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दी। मैनाटांड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के 48 घंटे के अंदर ही बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेतिया को भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान रामपुरवा निवासी रमेश यादव का पुत्र आशीष कुमार एवं मैनाटांड निवासी जोखन प्रसाद का पुत्र अमरकिशोर उर्फ सुकट प्रसाद के रूप में की गई है इनके पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए एक रेंजर साइकिल हथोड़ा एवं अन्य चीज भी बरामद की गई है।