पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
मैनाटांड़ 16 जून 2024। मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गस्ती के दौरान 15 लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार । थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि शराब लेकर तीनों व्यक्ति नेपाल से आ रहे थे भारत में बेचने के लिए । तीनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर के प्राथमिक दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है । शराब तस्कर की पहचान पहला उमाशंकर पासवान उम्र (45 )वर्ष पिता पहवारी पासवान गांव खढ़वा थाना सहोदरा निवासी है। दूसरा झुनझुन यादव उम्र (36 )वर्ष पिता कपिल देव यादव गांव भतुहवा हवा थाना मानपुर निवासी है। तीसरा मनोज कुमार मंडल खिरालिया उम्र (34 )वर्ष पिता प्रेमनन्दन मंडल गांव विरंचि थाना मानपुर निवासी है ।