प्रेमचन्द्र साह मैनाटांड़ पश्चिमी चंपारण
मैनाटांड़। भंगहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को गस्ती के दौरान सिसवा मंदिर के पास से नेपाल से इंडिया की तरफ आ रहे तीन व्यक्ति को 6.5 लीटर देशी चुलाई एवं विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । भंगहा थाना अध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया की गस्ती के दौरान सिसवा मंदिर के पास से नेपाल से 6.5 लीटर देशी और विदेशी शराब के साथ आरहे थे । तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तीनों व्यक्ति की पहचान पहला अभियुक्त रवि कुमार दूसरा असलम मियाँ और तीसरा अभियुक्त जोशी अहमद के रूप में किया गया है जिसे प्रथिमिकी दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।