पूर्व मुखिया सह जदयू नेता की वैभव राय को अपराधियों ने गोली मार की हत्या

 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत गंडक पार स्थित धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया वैभव राय की हत्या बुधवार की शाम अपराधियों ने कर दी। जदयू नेता तमकुहां के एक सैलुन में दाढ़ी बनवा रहे थे। अचानक दो अपराधी सैलुन के अंदर घुसे, तथा उन्हें सिर में गोली मार फरार हो गयें। हालांकि जदयू नेता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सुत्रों ने बताया कि मृतक वैभव राय भितहां प्रखंड के गुलहरिया पंचायत के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं। घटना की सुचना मिलतें ही धनहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जूट गई।

हालांकि घटना की पटाक्षेप स्पष्ट नहीं हो सकी है। धनहा पुलिस घटना की जांच में जूट गई है। तथा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरु कर दी है। धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि धटना की सुचना मिलतें ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जूट गई है, तथा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू है। घटना की सुचना मिलतें ही तमकुहां में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। साथ ही घटना के बाद तमकुहां के दुकनदारों ने जदयू नेता को आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलतें ही स्थानीय लोगों समेत जदयू नेता के समर्थकों ने दहवा पीएचसी पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोडफोड शुरु कर दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेन्द्र ने बताया कि घटना की सुचना मिली है, घटना की जांच की जा रही है अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।

Leave a Comment