
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा 16 जून 2024। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा कन्या के प्रांगण में रविवार को असंतुष्ट शिक्षकों ने प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का सर्वसम्मति से चुनाव किया। इस मौके पर मनोज कुमार यादव को चुनाव प्रभारी तथा श्याम सुंदर प्रसाद को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया था। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम प्रसाद राव, जिलाध्यक्ष नवोदय ठाकुर व प्रधान सचिव विपिन कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम प्रसाद राव ने कहा कि पूर्व में गौनाहा उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में कतिपय शिक्षकों के द्वारा जो प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव किया गया था। वह मान्य नहीं है। कुछ शिक्षकों द्वारा नियमों को ताख पर रख कर आनंन-फानन में वह चुनाव कराई गई थी। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में सर्वसमिति से अजीत कुमार पांडे को अध्यक्ष व मोहम्मद शोएब को सचिव चुना गया। ऐसे ही वरीय उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष के लिए मनोरमा कुमारी, उप सचिव के लिए मुन्ना राम, उपसचिव के लिए मनसफ आलम, सचिव के लिए रामप्रवेश साह का चुनाव किया गया। जिला प्रतिनिधि के रूप में अनामिका, मोहम्मद जमील, सर्वजीत राम, मनोज राम, धीरज कुमार, मोहम्मद अब्दुल्लाह को चुना गया। जबकि राज्य प्रतिनिधि के लिए नंदलाल प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद नौशाद, सदन कुमार मिश्रा आदि का चुनाव किया गया। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में ललन यादव व अशोक कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।