
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के हरदी नदवा,बांसगांव मंझरिया,भैरोगंज और नड्डा पंचायत के विभिन्न बूथों के मतदाताओं के घर गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने मतदाता सूची विशेष गहन परीक्षण अभियान 2025 के तहत मतदाता सत्यापन कार्य कराते हुए ग्रामीण लोगों को मतदाता सत्यापन कराने हेतु जागरूक किए।।इस दौरान बीडीओ प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों लोगों को बताया कि बीस वर्ष बाद मतदाता सूची विशेष गहन परीक्षण के तहत वृहत पैमाने पर स्थानीय बीएलओ द्वारा मतदाता सत्यापन कार्य किया जा रहा हैं। इसकी शुरुआत पुरे देश मे की गई है।यह वर्ष-2003 मे हुई थी उसके बाद अब हो रही है।बीडीओ ने कहा की इसका मूल उद्देश्य फर्जी वोटरो को दरकिनार करना है। जो मूल वोटर है। उन्हे मतदाता सूची मे जगह देना है। उन्होंने कहा की जो सामान्य मतदाता है जो यहाँ नही रहते, जो भारत के नागरिक नही है, जो मृत है।दोहरीकरण वाले मतदाता हैं, वैसे मतदाता का नाम वोटर लिस्ट मे नही रहना चाहिए। उन्होंने कहा की सभी बीएलओ गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करते हुए मतदाता सत्यापन कार्य के साथ जागरूक भी कर रहे हैं।ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति छुटे नहीं। बीडीओ ने उपस्थित ग्रामीण लोगों एवं खासकर महिलाओं को कहा की मतदाता सत्यापन के लिए निर्वाचन आयोग 11 प्रकार के कानूनी दस्तावेज को मान्यता दिया है।अपने स्थानीय बीएलओ को आप सभी को सारे दस्तावेज की जानकारी देनी होगी ।जिससे सही मतदाता की पहचान हो पाए।कोई योग्य व्यक्ति की पहचान हो सकें।