जावेद आलम भितहा पश्चिमी चंपारण।
भितहा: प्रखण्ड प्रमुख बिंदा देवी व उप प्रमुख गोरख यादव द्वारा वृस्पतिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के पांच क्रमशः 38.39.59.46.53 आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमे पाया गया कि कुछ केंद्रों पर राशन वितरण हो रहा था, जिसमे चावल एक से सवा केजी, दाल 500 से 700 ग्राम, सोयाबीन 100 से 150 ग्राम वितरण हो रहा था। कुछ ऐसा केंद्र जहा तेल,नमक, मसाला, का वितरण ही नहीं हो रहा था। वही प्रखण्ड प्रमुख के द्वारा पूछा गया कि आप लोग ऐसा क्यों बाट रही हैं तो सेविका द्वारा बताया गया कि हर माह तीन हजार रूपया सीडीपीओ लेती हैं तो हम कहा से पूरा बाटेंगे। वही प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद ने आगे उच्च स्तरीय जांच कि मांग किए।
