
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 24 जुलाई। बगहा अनुमण्डल के मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी विकास कार्य मामलों पर नवागत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार और सभी प्रखण्ड कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर आपसी सहमति बनाते हुए सभी जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में भारत स्वच्छता मिशन फेज -2 अन्तर्गत स्वच्छता पर कार्य, प्रधानमंत्री आवास , मुख्यमंत्री आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना,स्वास्थ,शिक्षा एवं मनरेगा योजना द्वारा ज्यादा से ज्यादा कार्य और समुचित रुप से कार्यों प्रदर्शित करने की पहल की आवश्यकता है, ताकी धरातल पर सही ढ़ंग से उतारा जा सके आदि विकास कार्य को लेकर चर्चा किया गया। वही आगामी 15 अगस्त पर प्रखण्ड कार्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाते हुए अच्छे ढ़ंग से स्वतत्रंता दिवस को मनाने और प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन के साथ विकास कार्यों को बढ़ाए जाने पर चर्चा करते हुए पंचायत समिति की बैठक नियमानुसार कराया जाय, ताकी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत समस्याओं से रुबरु होकर कमीयों को दुर कराया जा सके।