
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बेतिया:- जिला पश्चिमी चंपारण नगर के काली बाग थाना अंतर्गत दिन रविवार को गढ़वान टोली, वार्ड नंबर 10 मे वर्षों से अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने से बेतिया पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान 6 गाय, 5 बछड़ा को रेक्सु किया गया। इस कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के हवाले इस कारोबार में मुख्य सप्लायर तस्कर बबलू मियां पिता रियाज ताजिया वाला डिब्रा खातून पति सगीर अंसारी पुत्र लड्डू अंसारी, नसीमा खातून पति नजीर अंसारी पुत्र हुसैन अंसारी, नरोज खान पिता अख्तर खान, सोहेल उर्फ टमाटर सहित कई तस्कर है इन सभी पर पहले से ही केस दर्ज है उसके बावजूद इन लोगों के द्वारा गौ हत्या और तस्करी का कारोबार खुलेआम चल रहा है इन लोगों के द्वारा लिबर्टी सिनेमा के नजदीक, संत घाट पानी टंकी के नजदीक अवैध रूप से गाय तस्करी कर गढ़वाल टोली स्थित बूचड़खाने में गौ हत्या का कारोबार किया जाता है। जबकि स्थानीय प्रशासन भली भांति अवगत है परन्तु दिन रविवार को प्रशासन द्वारा पशु तस्करों के विरोध चलाए गए अभियान के दौरान गायों को रेक्सू करने पर आम जनता ने प्रशासन की प्रशंसा की है, प्रशासन द्वारा भी इस अभियान को निरंतर चलाने की जरूरत है और पशु तस्करी में शामिल लोगों की गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए।