
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
पश्चिम चंपारण जिला से एक मामला प्रकाश में आया है लौरिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि रोहित कुमार पिता धनेश्वर यादव ग्राम बेलवा मोड़ थाना लौरिया के मकान में फर्जी आधार कार्ड सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय, पoचम्पारण बेतिया के निर्देशानुसार अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पाया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन का फर्जी तरिके से आधार कार्ड सेन्टर का
संचालन किया जा रहा है। फर्जी आधार कार्ड सेन्टर में उपस्थित सूरज कुमार निशांत उम्र करीब 31 वर्ष पिता प्रमोद चौधरी ग्राम इंगलिसिया थाना चौतरवा जिला-प०चम्पारण बगहा द्वारा बताया गया कि हमलोग चार-पाँच व्यक्ति मिलकर किसी दुसरे व्यक्ति के आई0डी0 नम्बर एवं फिंगर के निशान लेकर फर्जी तरिके से सेन्टर चलाते है मेरे पास कोई वैद्य रजिस्ट्रेशन आई0डी0 नही है। बरामदगी 1.04 लौटपटॉप 2. 21 अंगुठा छाप (फिंगर प्रिंट) का मोहर 3.01 सैमसंग कम्पनी का मोबाईल 4.01 सी0 पी0+हार्ड डिस्क 5. 01 फिंगर प्रिंट,गिरफ्तार अभियुक्त 1.सूरज कुमार निशांत उम्र करीब 31 वर्ष पिता प्रमोद चौधरी ग्राम इंगलिसिया थाना चौतरवा एक अन्य 4 etc का अंकित है गिरफ्तार व्यक्ति को भेजा गया जेल।