
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 41;
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को शुक्रवार को बारिश से राहत मिली।अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।तापमान में आयी गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे है।पिछले कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली।शुक्रवार को सुबह से आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया,रुक रुककर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन, उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही।दोपहर के 12 बजे होते ही हल्का हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई।मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं आसमान पर बादल छाए हुए हैं। तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव से जहाँ किसान मायूस दिख रहे थे।वही बारिश होने से किसान को दोहरी लाभ मिली,जो गन्ना और धान की बिजड़ा को काफी फायदा हुआ। जिसे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।