
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 24 जनवरी। अंचल कार्यालय बगहा एक की अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। इस दौरान भाजपा नेता श्वेत मणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से पश्चिमी चंपारण जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर निगरानी विभाग की टीम ने 2 करोड़ से अधिक रूपये की बरामदगी किया है। ठीक उसी तरह बगहा एक अंचल कार्यालय की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारियों की जांच किया जाय। ताकि भ्रष्ट अधिकारी बिहार के एनडीए गठबंधन की सरकार की बदनाम करने में जुटे हुए हैं। जिस तरह से जमीन के कागजात को सही करने आम आदमी परेशान हो रहा है।जो की सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि परिमार्जन प्लस कराकर 30 दिनों के अंदर जमाबंदी में सुधार, खाता खेसरा 00, छुट्टी हुई जमाबंदी, नाम शुद्धिकरण व दाखिल खारिज कर देना है।भाजपा नेता तुषार सिंह ने कहा कि साफ जाहिर है कि करप्शन दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी रोक थाम बहुत जरूरी हो गया है ,नहीं तो बगहा के किसान को प्रताड़ित कर उनसे अवैध रूप से पैसा वसूल किया जा रहा है। भाजपा नेता से जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने इसकी शिकायत किया है। सरकार इसको गम्भीरता के साथ निगरानी विभाग की टीम को अविलंब कार्यवाई करें।
वही प्रखण्ड बगहा एक अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव ने संवादाता पंचानन सिंह से मोबाइल पर फोन करने के दौरान बताया कि आम जनों से अवैध उगाही का कोई बात नहीं है। अगर कोई नाम बेचकर अवैध उगाही कर रहा है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जो की सिस्टम के अनुसार काम किया जा रहा है जिन लोगों का परिमार्जन प्लस में मोबाइल नंबर अप टू डेट है उन पर त्रुटि व सुधार के लिए मैसेज जा रहा है।