पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के सभागार भवन में सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को डॉ0 अनुपमा सिंह अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र बगहा, किसान एवं प्रकोष्ठ सहकारिता जिलाध्यक्ष जदयू बगहा विमलेंदु सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, जीतन जायसवाल, दयाशंकर सिंह, मुरारी चौधरी,बगहा उपसभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद, रामशंकर दुबे, अखिलेश्वर कुमार, मुकेश कुमार एसएचओ बगहा एवं पटखौली ओ0पी0 थानाध्यक्ष अनिष कुमार, तथा अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थित रही। बैठक में हर्षोउल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा सम्पन्न कराने का अपील किया गया। एसडीएम ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र की निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजाएंगे। जुलूस में हथियार प्रदर्शन वर्जित है। जुलूस के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। किसी प्रकार के धार्मिक उन्माद वाले तथा और असामाजिक व भड़काऊ नारे न लगाएं। जुलूस में पटाखे ना जलाएं साथ ही प्रतिमा उठते समय इसकी ऊंचाई का ध्यान रखें एवं बिजली का तार आदि से सटने न दें। ध्यान नहीं रखने वाले अनुज्ञप्ति धारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।