बगहा एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों के साथ कि बैठक, असामाजिक तत्वों व शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने की दिये निर्देश

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में रविवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों के साथ एक बैठक किया। बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्षों से शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाने, तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा शराबबंदी कानून के प्रति थाना क्षेत्र मे जागरुकता फैलाने का निर्देश दिया।एसडीपीओ ने कहा कि जब तक समाज के लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को मदद नहीं मिलेगी। पुलिस पब्लिक के बीच लगातार संवाद स्थापित करें और मैत्रीपूर्ण संबंधों को ध्यान में रखना नितांत आवश्यक है। इसके अलावा लंबित मामलों का निष्पादन,न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को तेज करना और इलाके में अपराधिक प्रवृति वाले लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने सहित कई अन्य जरूरी निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान चौतरवा पुलिस इन्स्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजीत कुमार,लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार, नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार, पटखौली ओपी प्रभारी अनिस कुमार,धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती के अलावा अन्य थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment