पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिले में अपराध नियंत्रण,अवैध खनन व शराबबंदी पर लगाम लगाने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरतें। उक्त बातें नवागत बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रखंड सभागार बगहा दो परिसर में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष व सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। नवागत एसपी ने कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण व शराबबंदी कानून को सफल पूर्वक लागू करना सबकी जिम्मेवारी होगी। क्राइम मीटिंग में उपस्थित थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से एसपी ने लंबित वारंट व उसके निष्पादन तथा कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी ली गई। तत्पश्चात एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती, रोको टोको अभियान तथा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान प्रभावी रूप से जारी रहनी चाहिए। प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की जब्ती का निष्पादन करेंगे व न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करेंगे। सभी वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करेंगे।ससमय रात्रि व संध्या गश्ती करने, पुलिस पब्लिक के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि बगहा पुलिस जिला में किसी भी प्रकार की घटना या संदेश होने पर त्वरित स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगें। सरस्वती पूजा, मैट्रिक परीक्षा व वाल्मीकि नगर मेले में अलर्ट रहने का आदेश पुलिस पदाधिकारियों को दी। इस अवसर पर एएसपी अभियान देवेश मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेन्द्र, नगर थानाध्यक्ष अनील कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बथुवरिया कामेंश कुमार, नदी थाना संजय कुमार यादव, धनहा धर्मवीर भारती, चिउटांहा जयनारायण राम, भैरोगंज भरत कुमार, पटखौली अनिप कुमार, भितहां बिनोद कुमार समेत जिला के सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।#news9times