
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत भवन में बगहा कांग्रेस कमिटी पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश सचिव शेष चन्द यादव के अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक किया गया। बैठक के दौरान पुर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर सहयोग किया गया। पिछड़ा अति पिछड़ा के प्रदेश सचिव शेष चंद यादव ने बताया कि विपक्षी गठबंधन में सीटों की साझेदार में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई है। उन्होंने कहा कि इस सीट के लिए पप्पू यादव लंबे समय से चुनावी तैयारी में लगे हुए थे।हाल ही में उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था। मगर इंडी गठबंधन से राजद से बीमा भारती को टिकट देकर प्रत्यासी बना दिया गया। जो पप्पू यादव के मंसूबे पर पानी फिर गया। मद्देनजर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में डटे हैं। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को निर्दलीय उम्मीदवार होने पर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा 5,10 व 20 रुपए का सहयोग किया गया।इस दौरान मुकेश प्रसाद जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा, जितेंद्र पड़ित, सुभाष साह व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,हृदया गोंड,हजारी साह,अभय कुमार यादव,बालकिशन यादव, बनारसी यादव, उमेश यादव पिछड़ा अति पिछड़ा के प्रखंड उपाध्यक्ष, शत्रुघ्न कुमार पिछड़ा अति पिछड़ा के जिलाध्यक्ष, अशोक प्रसाद, चन्दा राम, दुर्गेश ठाकुर व निरंजन बैठा आदि कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने 5,10 और 20 रुपए देकर सहयोग किया।