बगहा कांग्रेस कमेटी की हस्ताक्षर अभियान लाई रंग, बगहा से पटना रेल सेवा शुरू होने से बगहा वासियों में खुशी की लहर

बगहा कांग्रेस कमेटी की हस्ताक्षर अभियान लाई रंग, बगहा से पटना रेल सेवा शुरू होने से बगहा वासियों में खुशी की लहर

पंचानन सिंह  बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 12 मार्च।
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह की हस्ताक्षर अभियान लाई रंग। हस्ताक्षर अभियान में 2 लाख लोगों ने बगहा से सीधे पटना तक रेल सेवा सुचारू रूप से चालू करने के लिए कांग्रेस नेता जय सिंह के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।जो आज रेल सेवा बगहा से पटना तक शुरू होने से बगहा वासियों में खुशी की लहर है। कांग्रेस नेता की पहल रंग लाई है। उन्होंने बगहा के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अब बगहा से पाटलिपुत्र की यात्रा आमजन के लिए आसान हो गई है। कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह के सार्थक प्रयास से रेलवे के द्वारा मंजूरी देने पर बगहा कांग्रेस ने रेलवे के प्रति आभार प्रकट किया। कांग्रेस नेता के प्रति बगहा वासियों ने कृतज्ञता प्रकट की है। वही कांग्रेस नेता ने भी हस्ताक्षर अभियान में
के प्रति कांग्रेस कमेटी और लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेल विस्तार से बगहा क्षेत्र के तीव्र विकास, आवागमन में सुविधा, मरीजों को सिधे राजधानी पटना जाने में सहुलियत, रुपए की बचत व पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्र छात्राओं को सहुलियत मिलेगी। रेल सेवा से समस्त बगहा वासियों को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि बगहा से पटना तक बगहा वासियों की रेल सेवायें सुदृढ़ करने की बरसों पुरानी मांग की विस्तार को मंजूरी रेलवे ने दें दी हैं।

Leave a Comment