
शमसाद आलम बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 07 सितंबर। उत्तर प्रदेश नेपाल सीमा पर स्थित बगहा काली स्थान गणेश पूजा समिति के द्वारा काली स्थान प्रांगण में हर साल के भाती इस साल भी गणेश पूजा मनाया जा रहा है। यहां पूजा 13 सालों से मनाया जाता है इस साल भी गणेश पूजा मनाया जा रहा है। जिसका शुभ आरंभ बगहा विधायक राम सिंह ने किया। इस दौरान गणेश पूजा समिति के गणेश पूजा की समिति के सदस्य, मिक्की पाण्डेय,राजा कुमार, सुमित कुमार ,राहुल कुमार ,राकेश दुबे ,हिमाशु उपाध्या, पप्पू श्रीवास्तव,सुरेंद्र यादव, निप्पु कुमार, भाजपा के सांसद प्रतिनिधि रितु जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता और समस्त पूजा समिति मौजूद रहें। बताते चले की यहां पूजा समितियां के द्वारा भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है। जिसमें हर प्रकार के झूले एवं हम खाने पीने की समान मेले में मौजूद रहेगी। यह पूजा पहले महाराष्ट्र में मनाया जाता था अब धीरे-धीरे बिहार के कुछ हिस्सों में भी मनाया जा रहे हैं। जिसमें भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा किया जाता है उनके पूजा से सभी विपत्ति दूर हो जाती है उन्हें अलग-अलग नाम से ही पूजा किया जाता है भगवान गणेश कष्ट को हारने वाला जिनका पेट उदर के सामान हो कार्य में विघ्न को हरने वाला माता के आज्ञाकारी भगवान गणेश का पूजा यानी गणेश चतुर्थी का त्योहार पंचांग के अनुसार भाद्रापद के शुक्लपक्ष चतुर्थी को यह त्यौहार मनाया जाता है इन्हें गणेश उत्सव के नाम से भी जाना जाता है।