पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बिहार बोर्ड ने आज दिनांक 31 मार्च 24 को दशवीं कक्षा का रिजल्ट जैसे ही प्रकाशित किया कि छात्रों में खुशियों की लहर दौड़ गई। मोबाइल के द्वारा इंस्टीट्यूशन को सूचना मिलने लगी ।459 अंक प्राप्त कर अंजली बगहा में टाॅपर रही। दो दर्जन से ज्यादा बच्चों का 400 के पार अंक लाकर दशकों के दबदबे को सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी की सहयोगी ईकाई कोऑपरेटिव कोचिंग नारायणपुर ने पूरी तरह बरकरार रखा।लगभग 98% बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।पवन कुमार कुशवाहा 449, पिंकी कुमारी का 445, तृप्ति पाठक, 445, पायल कुमारी439, आयुषी अर्क 437,शिवम् कुमार 425,राज कुमार418, निक्कू कुमारी 409,प्रतिक कुमार 406, मनीष यादव 401,सूरज पंडित 401 का 392 नंबर लाकर के बच्चों ने फिर से अपने कोचिंग कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया है। इस मौके पर बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया।कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर के निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने सफल सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत ने रंग लाया है। इसीलिए हर क्षण प्रयास करना चाहिए।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रसेन्द्र प्रसाद ,रघुवंश मणि पाठक बलिराम सिंह के अलावे अभिभावक विनय कुमार मिश्र नथुनी प्रसाद ने अपनी बच्ची के सफलता पर खुशी का इजहार किए।