बगहा के चखनी संत तेरेसा कन्या मध्य विद्यालय में धूम-धाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

 

नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं ने बिखेरा अपनी जलवा प्रस्तुत किए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम।

मुख्य अतिथि के रुप में पहुंंचे बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र।

विशिष्ट अतिथि रहे बगहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह।

12 फरवरी बगहा।
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के बगहा प्रखण्ड एक अंतर्गत चखनी रजवटिया पंचायत स्थित मिशन स्कूल, संत तरेशा कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र व विशिष्ट अतिथि पीटर सेवास्टीयन गोबियस धर्माध्यक्ष बेतिया , विशप स्वामी स्कूल प्रधनाध्यापिका सिस्टर सीखा एवं पंचायत के मुखिया लालबाबू उर्फ रविरंजन यादव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम स्कुली छात्र छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान की प्रस्तुति कर अभिवादन किया।
जिसको दर्शकों ने काफी भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए सराहा। स्कूली बच्चे बच्चीयों द्वारा देश भक्ति गीत संगीत सामूहिक नृत्य एकल संगीत के साथ नन्हे मुन्ने बच्चो के सामूहिक नृत्य व भाषण की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया जहां दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से सराबोर होते दिखा पूरा माहौल। स्कूल के प्रधानाध्यापिका सिस्टर सीखा ने बताया कि इस स्कूल की स्थापना सन 1932 में किया गया है जिन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावक को तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। वही विशिष्ट अतिथि रहे बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल की हर गतिविधियों में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। साथ ही बिशिष्ट अतिथि में सामिल रहे पुर्व बिधायक प्रत्यासी जयेश मंगल सिंह ने
छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं को देख कहा कि सीखने की प्रक्रिया में कभी पिछड़ना नहीं चाहिए‌। सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अथिति कुमार देवेंद्र व जयेश मंगल सिंह को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ के साथ मोमेंटो देकर समानित किया गया। अतिथियों ने बिद्यालय में बेहतर पढ़ाई लिखाई को लेकर कई छात्र छात्राओं को बेहतर उपहार के साथ उनके हौसले को बढ़ावा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिस्टर करुणा , सिस्टर आरती , सिस्टर मर्षलिना, दीपक सर , नन्दू सर , सीमांत सर ,उन्नत सर, रितेश सर ,अल्बर्ट सर , राजेश सर , ग्लोरी मिस, सिमा मिस, दिब्या मिस, अंकित मिस, सरली मिस सहित तमात ग्रामीण छात्र छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे थे।

Leave a Comment