
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत स्थित पिपरिया काली मां स्थान परिसर में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता कृषि समन्यवक रोहित शर्मा ने की। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आत्मा से मिलने वाली सुविधा सहित कृषि विभाग से मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गईं।किसान समूह का गठन, किसानों का प्रशिक्षण, नेचुरल फार्मिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, मशरूम उत्पादन, ड्रिप इरिगेशन योजनाओं पर विस्तृत रुप से जानकारी दी गई।अध्यक्षता कर रहे कृषि समन्यवक रोहित शर्मा ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसल योजना में मिलने वाले धान के बीज पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्होंने धान के बीज की सभी प्रकार के वेरायटी के बारे में जानकारी दी। किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाले कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा बीज वितरण, बीज उपचार,कृषि यांत्रीकरण,मिट्टी जांच,मक्का, ज्वार , बाजरा, मडुआ एवं मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन किया गया। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज खाने से आदमी निरोग और स्वस्थ रहेगा। कार्यक्रम में कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक गौतम कुमार,कृषि सलाहकार राजकुमार सिंह,किसान काशी चौधरी चंदेश्वर पटेल उपेंद्र पटेल कामेश्वर मिश्र योगेश्वर मॉल सुमित मिश्रा प्रदीप सिंह प्रदीप पटेल चंद्रभूषण कुशवाहा उदयभान सिंह जगन्नाथ यादव पलटू यादव आदि समेत तमाम किसान मौजेद थे।