पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा अंतर्गत बड़गांव पंचायत के वार्ड नं 09 में दिनांक 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को दिन में अचानक आग लग गई।जो देखते ही देखते 2 घरों में नगदी सहित लाखों रुपए मुल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गई। वही आग पीड़ित मोतीचंद राम और हरि राम के पत्नी संजू देवी ने बताया कि अचानक लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप ले ली,जहां 2 घरों में रखे लकड़ी का पोशाकी,चौकी, कुर्सी, लगभग 87 हजार नगद रुपए,कपड़ा, चावल सहित अन्य सामग्री में आग पकड़ लिया,जो जलकर खाक हो गई।जबकि आग को बुझाने का अथक प्रयास किया गया, लेकिन आग नही बुझ सकी,आग बेकाबू हो गई। वही आगलगी की जानकारी अग्नि शमन को दी गई।जो मौके पर पहुंचकर बुझाने आई। तब तक घर जलकर खाक हो गई।शेष आग को अग्नि शमन के द्वारा तुरंत बुझाया गया। वही आगलगी की घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनमोहन तिवारी, उपमुखिया भुलन साह व वार्ड प्रतिनिधि अमित कुमार को दी गई जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर आगलगी के घटना की जानकारी ली। वही घटना की पुष्टि बड़गांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी अखिलेश कुमार चौबे ने भी की है। अग्नि पीड़ित हरि राम की पत्नी संजू देवी ने बताया कि अचानक लगी आग से नगदी 50 हजार रुपये सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी की शादी आगामी महिने में होने वाली थी। बेटी की शादी के लिए नगदी रुपए और कपड़ा सहित अन्य सामग्री रखी गई थी जो सभी आग के हवाले हो गई।हम गरीब लोग किस तरह अपनी बिटिया की शादी में खर्च जुटा पायेंगे। दुसरे कि मज़दूरी कर के एक एक रुपए जुटाए थे। वही अग्नि पीड़ित मोतीचंद राम ने बताया कि 35 हजार रुपए मेरा और मेरी बेटी की 7 हजार नगदी रुपए भी जल गई है।जो मेरी बेटी कि बच्चा की पैदाइश के लिए घर में रखा गया था। जहां इलाज कराया जा सके। वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनमोहन तिवारी व उपमुखिया भुलन साह ने अग्नि पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने की बात कही है।
