पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 20 अक्तूबर। पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित रतवल दरबार के युवा समाजसेवी सह गरीबों की मसीहा, साधारण जीवन जीने वाले उच्च विचार के गुडलक राव का इलाज के दौरान शनिवार की रात दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 55 वर्ष के थे, तथा लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे। रविवार की सुबह दिल्ली से उनका शव एम्बुलेंस से घर रतवल आया। शव आतें ही परिजनों के साथ ही रतवल गांव में कोहराम मच गया।
उनके शव को देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में लक्ष्मीपुर, रतवल, लगुनाहां, पतिलार, भठहिया, चंदरपुर – भीडारी समेत दर्जनों गांवों के महिला – पुरुष के आलावा जनप्रतिनिधी, समाजसेवी व गणमान्य लोग आयें। जहां गमगीन माहौल हो गया। स्वर्गीय राव रतवल दरबार के आनंददेव राव के तीन पूत्रों में सबसे बडे़ थे। इनके पिता आनंददेव राव चंदरपुर रतवल पंचायत के पूर्व मुखिया भी रह चूके है। तथा वर्तमान में लगातार पैक्स अध्यक्ष है। इनके आकस्मिक निधन से लगभग आधा दर्जन से अधिक पंचायत के लोग काफी हतप्रभ है। जैसे ही इनकी पार्थिव शरीर रतवल गांव स्थित छठिया घाट पर जाने लगी, तभी लोगों में चित्कार मच गया। तथा सभी ने भगवान को कोसने लगे कि आपने क्या कर दिया। गरीबों के मसीहा लोगों के दुख सुख के सहयोगी युवा समाजसेवी गुडलक राव को हमलोगों के बीच से कैसे छिन लिया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई के पूत्र शक्ति राव ने दी। स्वर्गीय गुडलक राव की एक पुत्री है।
रतवल दरबार में एक अलग ही उनकी पहचान थी, समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हमेशा भाग लेते थे। उन्होंने अपने जिन्दगी में कम समय में एक अलग पहचान के साथ ही गरीबों की मसीहा बन सभी की दिलों में राज करने लगे थे। गुडलक राव अपराधियों के विरुद्ध लगातार छेडा था मुहिम।बगहा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विकास वैभव जब बगहा जिला की कमान संभाला, तभी से गुडलक राव अपराधियों के विरुद्ध मुहिम छेड़ दिया। दियारा में अपराधियों के मनसुबे पर पानी फेर दिया था। उन्होंने 2007 – 8 की दशक में किसानों के खेत में अपराधियों द्वारा लगाये गये गन्ना को एसपी विकास वैभव के दिशा निर्देश पर दियारा क्षेत्र से गन्ना कटवा कर बिहार सरकार को सुपूर्द कराया था।वही रतवल दरबार के मालिक गरीबों की चहेते गुडलक राव की आकस्मिक निधन पर आईजी विकास वैभव के साथ ही समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने भी गहरा दुःख व्यक्त करते हुए फेसबुक व वाट्सएप के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है।