बगहा नगर थाना में पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने लिया योगदान

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बगहा नगर थाना में नवागत पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने योगदान दिया। कहा कि आमजनों की समस्या सुनना व त्वरित निष्पादन करना पहली प्राथमिकता होगी। नवागत थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल रहेगी, जिससे अपराध व अपराधियों पर लगाम लग सके। शराब धंधेबाज, पशु तस्करों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास की जायेगी। नवागत थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी हमें सहयोग करे, में आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगें। उन्होंने असमाजिक तत्वों व शराब धंधेबाजों को चेताया की अपने आप में सुधार करें, अन्यथा वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।

Leave a Comment