
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 17 मई।
बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर विभिन्न मामलों में आये आवेदकों की फरियाद सुनी। इस दौरान पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओ को लेकर पहुंचे हुए थे। जिनको बिन्दुवार सुनते हुए एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को मामले में जरुरी दिशा निर्देश दिया। फरियादियों से एसपी ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है अपनी समस्याओ को बेहिचक कहें बगहा पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैl जन-सुनवाई में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए, संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्या को त्वरित समाधान करने का आदेश थानाध्यक्षों को दी। कहा कि फरियादियों की समस्या के समाधान में पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही व शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।वैसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।आम जनता के प्रति निष्पक्ष कर्तव्य निर्वहन करें।