
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन में रविवार को बगहा पुलिस जिला के सभी थाना तथा पुलिस केंद्र परिसर में सामूहिक रूप से साफ-सफाई की गई। जहां पुलिस अधिकारी और चौकीदार शामिल रहे। बगहा नगर थाना इन्स्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जनजागरूकता के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराया जा रहा है।जो आज पुलिस सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता होगा तो सामाजिक माहौल सुधरेगा। यदि गांव साफ सुथरा होगा तो कई गंभीर रोगों से छुटकारा मिलेगा।गंदगी के चलते विभिन्न संक्रामक बीमारियां बच्चों व बड़ो को परेशान करती हैं, जिससे शारीरिक दुर्बलता होने के साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। मौके पर पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी व चौकीदार शामिल थे।