पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 20 जुलाई।
बगहा पुलिस जिला में बुधवार को विगत 24 घंटा में 06 अभियुक्त की गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कुल 13 वारंटो को निष्पादन किया गया। जिसमें जमानतीय 06 अजमानतीय 07 और 01 कुर्की हैं। नौरंगिया थाना द्वारा अन्य कांड में 01 अभियुक्त को गिरफतार कर जेल भेजा गया। पिपरासी थाना द्वारा अन्य कांड मे 01 अभियुक्त को गिरफतार कर जेल भेजा गया है। पठखौली थाना द्वारा अन्य कांड में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया। 01 साइकिल बरामद किया गया।
रामनगर थाना द्वारा शराब कांड में एक और अन्य कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।वही 12.93 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने 20 जुलाई 24 को प्रेस रिलीज़ कर दिया है।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया।जॉच के क्रम में यातायत थाना द्वारा 50,500, धनहाँ थाना द्वारा -15,000,बगहा थाना द्वारा 20,000, चौतरवा थाना द्वारा 8,000, पठखौली थाना द्वारा 11,000 ,इस प्रकार कुल- 59,500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधिक्षक ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने हेतु दिवा गस्ती के दौरान विभिन्न थाना अंतर्गत बैंक, बाजार एवं वाहन इत्यादि की चेकिंग की जा रही है l