पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस ने युवती हत्याकांड का खुलासा किया हैं। जो एक माह पूर्व एक युवती को अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर फरार चल रहे थे।युवती हत्याकांड को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया और उक्त गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना,तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर एवं एएसपी अभियान और अभियान दल नौ कैंप लौकरिया की सहायता से कांड में सलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने गुनाह कुबूल किए है। साथ ही इस कांड में शामिल अभी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस कांड के गठित पुलिस टीम के अधिकारी और पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।