
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदूवादी नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी। कार्यक्रम समारोह में उपस्थित कार्यकर्त्ता जनों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बगहा विधायक राम सिंह ने दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।
मुख्य अतिथि रहे बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर इतिहास रच दिया है। जिस कश्मीर के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया, वहां से धारा 370 एवं 53 ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतेहासिक कार्य कर दिखाया है। प्रधानमंत्री की बदौलत आज देश में एक विधान एक निशान एवं एक प्रधान की परिकल्पना का सपना साकार हुआ है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि मनाते हुए रिक्त पड़े स्थान पर पौधारोपण किया।और
आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए शपथ ली। कार्यक्रम में भाजपा नेता सिंह उर्फ तुषार सिंह, रितु जायसवाल, हृदया दुबे ,सतीश वर्मा, सुजीत चौरसिया, नागेंद्र सहनी ,नंद किशोर राम, विनय राव, सरवन कुमार, अचिंत्य कुमार लल्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष विजय साहू,राजन यादव,अमित पांडे, आदि के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।