पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता ने की शिकायत। मामला
बगहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह की फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह की शिकायत पर शनिवार को साइबर थाना बगहा में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज की गई है।पुलिस को दी शिकायत के अनुसार किसी के द्वारा फेसबुक आईडी का गलत यूज कर अश्लील वीडियो व फोटो पोस्ट किए जा रहे हैं।इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता ने पुलिस को शिकायत दी।बगहा कांग्रेस पिछड़ा/ अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष हरि पंडित के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील फोटो डालने को लेकर खाशे नाराज हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे कांग्रेस नेता जयेश सिंह की छवि धूमील करने का विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है। छवि धूमील हरगिज़ नहीं होगा,वो स्वच्छ छवि व व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर सेल की जांच के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। मौके पर दिनेश यादव प्रखंड अध्यक्ष, मोहन चौधरी विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस, दिवाकर मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, मुकेश प्रसाद जिलाध्यक्ष पिछड़ा/अति पिछड़ा विभाग, नंदलाल यादव प्रखंड महासचिव, शेषनाथ यादव प्रखंड सचिव पिछड़ा/अति पिछड़ा, तुफैल अहमद नगर अध्यक्ष, रविशंकर चौहान प्रखंड उपाध्यक्ष,भुवाल यादव मिडिया प्रभारी युवा कांग्रेस व भुवनेश्वर मिश्रा जिलाध्यक्ष राहुल गांधी विकास मंच आदि कांग्रेस पार्टी उपस्थित थे।