पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 11 अक्टूबर। नवरात्रि, दुर्गा पूजा और लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार की रात डीएम दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने नगर परिषद् क्षेत्र बगहा के मां भगवती पूजा समिति थाना रोड,नव दुर्गा पूजा समिति मवेशी अस्पताल स्थित,बांबे बाजार स्थित मां अम्बे दुर्गा पूजा समिति, काली मां स्थान सहित पठखौली मां जगदम्बे पूजा समिति और आसपास के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पूजा समितियों के आयोजकों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के लोगों को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। विशेष रूप से महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था के साथ-साथ पूजा पंडालों की सुरक्षा को देखा।और पूजा पंडालों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
नवमी और विजयदशमी मेला के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस बल मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं का हर संभव सहयोग करेंगे ताकि वे खुशनुमा माहौल में मेले में घूम सकें और दर्शन पूजन कर सकें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो शेयर या पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
वही नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा डीएम एसपी व एसडीएम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही मां भगवती पूजा समिति थाना रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल की प्रखंड बगहा वीडीओ प्रदीप कुमार ने भी शुक्रवार की रात निरीक्षण कर पूजा अर्चना की।
मौके पर एसडीएम गौरव कुमार, दयाशंकर सिंह राकेश सिंह, मजिस्ट्रेट अमरेश सिंह, सुजीत निषाद पूजा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार जायसवाल,संयोजक रितेश कुमार ठकुराई, सचिव संजय यादव, सदस्य छोटे यादव लकी यादव, राजेश प्रसाद, विकास यादव, गलटू यादव व नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरमानी खां,व्यवस्थापक गुड्डू कुमार जयसवाल, सचिव डॉक्टर मोहन चौधरी, कोषाध्यक्ष राजू बैठा, दीपक सिंह उर्फ बाहुबली सिंह यजमान, मुन्ना सिंह प्रवक्ता, सदस्य पिंटू यादव, रोहित कुमार, गोलू कुमार, छोटे चौधरी, मुकुल शर्मा, उज्वल कुमार आदि उपस्थित थे।