
नरेंद्र पांडेय बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा। नगर के पुष्पांजलि मैरेज हाल, पूर्व चित्रांगदा सिनेमा हाल मेन रोड बगहा स्थित रविवार को संत रामपाल जी महाराज के द्वारा विशाल सत्संग व दीक्षा समारोह संपन्न किया जाएगा। जिसमें संत रामपाल जी महाराज के सत्संगों को सुनने के लिए आप सभी प्रेमीयों को व्यवस्थापक पंकज कुमार सिंह तथा सहयोगी राम गोविंद दास के द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। प्रेमी सजनों से आग्रह है कि चित्रांगदा सिनेमा हॉल में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सत्संग प्रवचन चलेगा ।इसका मूल्य रूप से अपनी जिंदगी को संवारने में अपनी खुद को मदद करने में सहयोगी बने। जिसमें हजारों भक्त प्रेमियों की हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई है। संत रामपाल जी महाराज जी के मुख्य उद्देश्यों को सुनने के लिए आवश्य पधारें। महराज ने कहा… विश्व को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना, समाज से जात पात के भेद को मिटाना, युवाओं में नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाना, समाज से हर प्रकार के नशे को दूर करना, समाज में शांति व भाईचारे को स्थापित करना, समाज से दहेज प्रथा कुरीति को जड़ से समाप्त करना, सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर स्वच्छ समाज तैयार करना तथा भ्रष्टाचार को खत्म करना लक्ष्य की हिस्सा होगी।