पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह ने बुधवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा बिहार विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाने पर शामिल रहे।विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के समय पार्टी कार्यालय के पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।बता दें कि डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ तीन और नेताओं के नाम का भी ऐलान किया गया है। इनमें हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, राजस्थान से सोनिया गांधी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल है।
