संतोष मिश्रा बगहा/ मधुबनी पश्चिमी चंपारण।
मधुबनी 06 अक्टूबर। यूपी बिहार के सीमा स्थित पड़रौना शहर के छावनी स्थित बजाज ऑटो एजेंसी ने नई तकनीक की बेजोड़ पावरफुल सीएनजी गैस व पेट्रोल से चलने वाली बजाज का बाईक तथा महिलाओं की पहली पसंद चेतक स्कूटी की लॉन्चिंग हुई। जिसका विधिवत् रूप से बिहार के मधुबनी प्रखंड प्रमुख सह बिहार भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बगहा के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमुख विजया सिंह ने कहा कि बजाज कंपनी ने प्रदूषण मुक्त सीएनजी से चलने वाली बाईक के साथ महिलाओं की सुविधा के मद्देनजर चेतक स्कूटी लांच कर देश में एक नया मोड़ दे दिया है। जो लोगों के लिए बेहतर साबित होगी। क्योंकि जिस तरह से शहरों में डीजल पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों ने प्रदूषण के लिए खतरा उत्पन्न कर रही हैं। जिससे आम लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। हम धन्यवाद देते हैं बजाज कंपनी के इंजीनियरों का जिसने इतना सुगमता के साथ प्रदूषण रहित बाईक निकाल कर देश में नाम कर दिया है। हम अपील करते हैं कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए एक बेहतर मौका है तथा खासकर महिलाओं के लिए स्कूटी शानदार साबित होगी। वहीं बजाज ऑटो एजेंसी के संचालक आनंद गुप्ता उर्फ बासुकी गुप्ता ने कहा कि बजाज कंपनी ने आधुनिक तरीके से निर्मित इंजन तथा बेहतर माइलेज का राजा बाईक तथा महिलाओं की पहली पसंद चेतक स्कूटी का लॉन्चिंग किया है ।जो इस शहर के लिए गौरवपूर्ण विषय है। साथ ही उन्होने कहा कि यूपी से अधिक कीमत बिहार में है। बिहार के सीमा क्षेत्र के ग्राहकों के लिए कम कीमत तथा बिहार का रजिस्ट्रेशन के साथ साथ लोन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं उद्घाटन के बाद 10 बाईक की बिक्री हुई तथा 50 बाईक की अग्रिम बुकिंग हुई जिसमें दिवाली में उपलब्ध कराई जायेगी।इस दौरान पड़रौना समेत बिहार से दर्जनों की संख्या में गणमान्य मौजूद थे।