
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
वाल्मिकीनगर 13 अप्रेल।
बरसात का सीजन शुरू होने से पहले बगहा एसडीएम के द्वारा गंडक बराज वाल्मिकीनगर का दौरा अपने-आप में बहुत महत्व रखता है।क्योंकि अभी भी पटवन के लिए किसानों को पानी चाहिए होता है।इसलिए जरूरी है की प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण हो जाना चाहिए ताकि समय पर सारी मशीनरी दुरुस्त किया जा सके।हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव में काफी व्यस्त होने के बाद भी बगहा एसडीएम काफी अधिक सक्रिय है।बाल्मीकि नगर गंडक बराज का अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता में कार्यपालक अभियंता शीर्ष कार्य प्रमंडल बाल्मीकि नगर अंचल अधिकारी प्रखंड बगहा-2 के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। गंडक बराज के कुल छत्तीस गेट खुला हुआ पाया गया, जिस पर अभी मरम्मती का कार्य चल रहा है।पश्चिमी मुख्य नहर के गेट नंबर 8 को स्काडा सिस्टम से उठाकर चेक किया गया। पूर्वी मुख्य नहर के अंतर्गत गेट नंबर 8 इलेक्ट्रिक सिस्टम से ऊपर उठाकर जांच किया गया।एक नंबर गेट को मैन्युअल ऊपर उठाकर जांच किया गया।गेट नंबर 2 स्काडा सिस्टम से जांच कराया गया।जांच किए गए सभी गेट चालू हालत में पाया गया। वहीं गंडक बैराज में अभी 7600 क्यूसेक पानी मौजूद है।