बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ चौतरवा में विरोध प्रदर्शन

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 18 अगस्त।
बगहा विधान सभा क्षेत्र के चौतरवा बंगाली हिंदू संगठन के नेतृत्व में बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को आक्रोश रैली निकाली गई। बंगाली हिंदू समाज के लोगों ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्षन किया। रैली चौतरवा कोर्ट माई मंदिर से शुरू हुई। जो वाल्मिकी पेट्रोल पंप तक पहुंची। जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। रैली में भाजपा कार्यकर्त्ता, बुजुर्ग, युवा वर्ग और बच्चे शामिल हुए। सभी के हाथ में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर नारे लिखे हुए थे। सर्व समाज के माध्यम से निकाली गई रैली में भारतीय जनता पार्टी के साथ आरएसएस और दूसरे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए बंगाली हिन्दू संगठन के नेता श्री कांत हलदर ने कहा कि बांग्लादेश देश में जिस प्रकार हजारों हिन्दुओं पर जेहादियों ने बर्बरतापूर्ण अत्याचार किया है। वह निंदनीय है। जिसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। रैली के दौरान बंगाली हिंदू संगठन के लोगो ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदू, सिख, बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।इस दौरान विधायक राम सिंह, भाजपा नेता श्वेत मणि सिंह उर्फ तुषार सिंह,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आनंद साही, जिला परिषद सोनू यादव,श्रीकान्त हलदर, बबलू मिश्रा, मंटू दूबे, अशोक राव, तपन हलदर, अमित मिश्रा, दीपू साही, नन्हे मिश्रा, मनोज मुखिया,रजही यादव, लाल बाबू यादव, फलहारी बाबा,सहित भाजपा कार्यकर्ता के साथ सैकड़ो हिंदु समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment