बाइक व स्कॉर्पियो की आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक व्यक्ति की मौत 

 

 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 01 जनवरी। एन एच 727 बगहा व लौरिया मुख्य पथ में चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवारिया गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक व्यक्ति की बुधवार की शाम को घटनास्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर चौतरवा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया है। चौतरवा थानध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। वही मृत व्यक्ति की पहचान बगहा नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी रमाशंकर दास पिता नंदा दस के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक व्यक्ति बेतिया के बैसाखावा से घर आ रह था।जबकि स्कार्पियो बेतिया की ओर जा रहा था।तभी बसवरिया के समीप आमने-सामने टक्कर हो गई। हालांकि वही मृत्य व्यक्ती के बेटे मनीष व मनु दास ने बताया कि पिता मामा के घर गए थे और वापस घर लौट रहे थे तभी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।वही क्षतिग्रस्त बाइक की नंबर से उक्त व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के रूप में की गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 बी एच 5922 है। वही पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुटी हुई हैं।

Leave a Comment