बाईक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी,चल रहा इलाज

ब्यूरो रिपोर्ट पंचानन सिंह / संजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कोतराहां मोड़ पर बाईक अनियंत्रित होने से लौकरिया थाना के महादेवा गांव निवासी लक्की कुमार एवं सोनू काजी गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिसे पुलिस की सहायता से स्थानीय नर्सिंग होम लाया गया जहां, दोनों युवकों का इलाज जारी है। वाल्मीकि नगर थाना की एएसआई अशोक चौपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग के कोतराहां मोड़ पर पड़े हुए हैं। दोनों को उठाकर वाल्मीकि नगर के एक निजी क्लीनिक में लाया गया जहां दोनों का इलाज जारी है। डॉक्टर के अनुसार दोनों युवक खतरे से बाहर बताए गए हैं।

दूसरी ओर सड़क के किनारे क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बैट से वाल्मीकिनगर ई टाइप कॉलोनी निवासी कन्हैया राउत की पत्नी प्रतिमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका इलाज वाल्मीकि नगर में किया जा रहा है। घायल प्रतिमा देवी ने बताया कि क्रिकेट खेल रहे बच्चों के हाथ से अचानक बेड छूट गया और मेरे सर पर आकर लगा जिससे मेरा सर फट गया और काफी खून भी निकला है। डॉक्टर के अनुसार प्रतिमा देवी खतरे से बाहर बताई गई हैं।

Leave a Comment