बीपीएससी शिक्षक हरि प्रसाद पाण्डेय ने प्रधानाध्यापक का संभाले प्रभार

 

प्रेमचंद साह मैनाटांड़ पश्चिमी चंपारण।

मैनाटांड 04 अक्टूबर। राज्य संपोषित+2 उच्च विद्यालय रमपुरवा में शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के मशहूर इंग्लिश शिक्षक TRE बीपीएससी के प्रिंसीपल ने पदभार संभाला।जिला के शिक्षा पदाधिकारी D O के आदेशानुसार मैनाटांड प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोसित +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभार संभाले। बीपीएससी के शिक्षक श्री हरि प्रकाश पाण्डेय ने प्रभार संभालते हुए कहा कि विधालय की शिक्षा व्यस्था सुचारु ढंग से चलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।वही प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव ,शिक्षक अखिलेश चौधरी , विनोद कुमार ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दिए।

Leave a Comment