
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।बेतिया 09 सितंबर।श्रीनगर थाना क्षेत्र के दियवर्ती इलाका पटजिरवा नदी होते समय से पढ़ाने जाने वाले सभी शिक्षक और शिक्षिका समेत कई अन्य लोगों से भरा नांव अचानक से नदी के तेज बहाव में चले गए और उन लोगों को अन्य ग्रामीणो कि सहयोग से बचा लिया गया है हालांकि सेहत काफी खराब हो गया है काफी क्षति होने से बचाव हुआ है।नाव पर लगभग 15 शिक्षक सवार थे। सभी गंडक नदी पार कर अपने स्कूल जा रहे थे। इसी क्रम में गंडक नदी में अचान नाव पलट गई।स्थानीय लोग और गोताखोंरों की मदद से सभी को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.घटना जिले के पूजहा श्रीनगर घाट की है। जानकारी के अनुसार तेज बहाव के कारण से अचानक नाव पलट गई. नाव पलटते ही चीख पुकार मच गयी. लोगों ने देखा तो हल्ला किया। फिर स्थानीय लोग और गोताखोर ने मिलकर सभी शिक्षक को बचाया. हालांकि इस दौरान कई शिक्षक-शिक्षिका की तबियत बिगड़ गयी है। नदी का पानी पीने के कारण स्थिति खराब हो गयी है।घटना में बाल-बाल बचे शिक्षक स्कूल जाने से इनकार कर दिया है। घटना के कई घंटे बाद भी स्थानीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि दूसरे विद्यालय में तबादला कर दिया जाए. कहा कि रोज जान जोखिम में डालकर विद्यालय पढ़ाने जाना पड़ता है। शिक्षकों ने कहा कि आज बाल-बाल बच गए लेकिन आगे की कोई गारंटी नहीं है.शिक्षक मुन्ना कुमार ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार बाढ़ क्षेत्र में कोई काम नहीं किया जा रहा है।नाव से नदी पार कर हमें स्कूल जाना पड़ रहा है. आज बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. ऐसे में कभी भी हम लोगों के साथ अनहोनी हो सकती है। स्थानीय गोताखोरों के द्वारा हम लोगों को बचा लिया गया है.जानकारी के अनुसार जिस नाव से शिक्षक नदी पार कर रहे थे वह काफी छोटी है. नाव में 15 शिक्षक सवार थे. अचानक लहर उठने से नाव पलट गयी।