प्रेमचन्द साह मैनाटांड पश्चिमी चंपारण।
बेतिया मे इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एसएसबी तथा कस्टम और 47वीं बटालियन के बी कंपनी सिकटा एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध सामान कॉस्मेटिक सामग्री, एवम चाइनीज लहसून की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिसमे कॉस्मेटिक सामान से भरी एक जेनॉन पिकअप जिसकी लागत लगभग पचास लाख के साथ 2 व्यक्ति तथा लगभग 64 टन (64000 किलो) चाइनीज लहसून से भरी 8 ट्रैक्टर ट्रॉली को एक व्यक्ति के साथ अवैध तरीके से भारत नेपाल सीमा को पार करते हुए तथा सामानों को डंप करते हुए पकड़ा गया।जिसे गिरफ्तार किया गया है।मामला बेतिया पुलिस जिले के सिकटा थाना क्षेत्र की है। जहां एसएसबी और कस्टम की टीम की संयुक्त कारवाई ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।
—– मामले की जानकारी देते हुए 47वीं बटालियन के बी कंपनी सिकटा, प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकटा – गांव के पूरनिया में श्री विकास कुमार कमांडेंट 47वी वाहिनी के दिशा निर्देश एवम मार्ग दर्शन में मोतिहारी कस्टम टीम और एसएसबी अधिकारी श्री दीपक कृष्णा, उप कमांडेंट, इंस्पेक्टर संजय कुमार साह सिकटा कैंप प्रभारी एवम जवानों मुख्य आरक्षी विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी शशिभूषण, प्रेमचंद और आरक्षी विनोद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए गहन चेकिंग अभियान एवम छापेमारी करके इस बड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया है।
मामले में कांड दर्ज कर और जब्त सामानों और गाड़ियों को गिरफ्तार व्यक्ति के साथ अग्रिम करवाई हेतु कस्टम टीम मोतिहारी को सुपुर्द कर दिया गया है।
