पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया में बुधवार को एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किये। पीएम ने करोड़ों रुपए का बिहार समेत जिला को सौगात भी दिये। मगर बगहा अछूता रहा। वही बगहा से पटना जाने के लिए सीधे रेल सेवा की घोषणा की आस लगाए बगहा के लोगों को निराशा ही हाथ लगी। जहां बगहा एक बार फिर भी उपेक्षित रहा। बगहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह ने कहा कि बगहा की जनता बिते कई दशकों से भाजपा को वोट देती रही और विधायक और सांसद बनातीं रहीं हैं। मगर बगहा को सिर्फ वोट की राजनीति के अलावा निराशा ही मिली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बगहा में आज एनडीए गठबंधन के सांसद, भाजपा के राज्यसभा सांसद और तीन विधायक भी हैं। जहां इसके बावजूद भी बगहा में एक भी मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है। जिसके चलते यहां के लोगों को इलाज के लिए और बच्चों के पढ़ाई के लिए दूसरे जगहों की रुख़ करना पड़ता है। सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की जाती रही है। उन्होंने कहा कि बगहा जनसंख्या, आर्थिक व भौगोलिक दृष्टि से राजस्व जिला की ओर आकृष्ट करता है। मगर आशा पर पानी फिर जाता है। एनडीए के नेताओं को सिर्फ जनता को बरगलाकर वोंट लेंने का मतलब है। बता दें कि कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह के द्वारा बगहा के विकास के लिए बगहा को राजस्व जिला की दर्जा, इंजीनियरिंग कॉलेज और बगहा से पटना इंटरसिटी ट्रेन सिधे चालू करने के लिए प्रधानमंत्री के पास पत्र लिखकर भी भेजा गया था।
